Teachers Day बधाई सन्देश, Happy Teachers Day Wishes in Hindi, Whatsapp Message for Teacher on Teacher's Day, Hindi mein शिक्षक दिवस की शुभकामनाए messages and quotes, 2 Line Quotes on Happy Teachers Day, Teachers Day Badhai Sandesh
Teachers Day 2024: प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। गुरु-शिष्य परंपरा सदियों से हमारे देश में चली आ रही है। गुरु शिष्य परम्परा के अंतर्गत गुरु अपने शिष्य को शिक्षा देता है। बाद में वही शिष्य गुरु के रुप में दूसरों को शिक्षा देता है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है|
आप भी अपने गुरु या टीचर को Teachers Day बधाई संदेश लिख कर उन्हे Wish करे.
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
We will always be thankful to you for all the
hard work and efforts you have put in, for educating us.
----------------------------------------------------------------------------------------
*** Teachers Day बधाई सन्देश ***
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
You have been my living inspiration, giving me lessons of truth and discipline.
Wishing you joy and happiness on Teacher’s Day
-----------------------------------------------------------------------------------------
डियर मैम
आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए inspire किया है,
आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है…
मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन, प्रेम सब कुछ मिल गया है….
और वो व्यक्ति आप हैं.
Happy Teachers Day from the bottom of my heart!
*** Happy Teachers Day Wishes in Hindi ***
For continually Inspiring me to do my best
You help me strive for goals,
I found guidance, friendship, discipline and love, everything, in one person.
And that person is you
Happy Teacher’s Day
-----------------------------------------------------------------------------------------
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
-----------------------------------------------------------------------------------------
*** शिक्षक दिवस की शुभकामनाए ***
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन
-----------------------------------------------------------------------------------------
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
SHIKSHAK DIWAS KI HARDIK SHUBHKAMNAYEN!
मुझे अपना छात्र बनाने के लिए मैं आपका आभारी हूँ.
मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ देने की चुनौती देने के लिए और
मेरे अन्दर सीखने का जूनून भरने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
Happy Teachers Day
I am grateful to be your student.
Thank you for challenging me to be my best and
instilling in me a passion for learning.
Wish you a Very Happy Teachers Day!
-----------------------------------------------------------------------------------------
**** 2 Line Quotes on Happy Teachers Day ****
आप जैसी अध्यापिका होना ईश्वर के आशीर्वाद के सामान है.
मेरी दुनिया बदलने के लिए शुक्रिया.
Having a teacher like you is a blessing from above.
Thank you for changing my world.
-----------------------------------------------------------------------------------------
आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ…स्वीकार करें बधायी
Happy Teachers Day!
From ABC’s to Red, White and Blue,
from History and Mathematics too,
all I want to say is a big THANK you!
---------------------------------------------
Page: 1 2
---------------------------------------------
Also Read :: हैप्पी टीचर्स डे Hindi SMS Quotes Messages